होम / MOU: विदेश गई योगी की टीमों को मिल रहा सहयोग, 30 हजार से ज्यादा एमओयू हुए साइन 

MOU: विदेश गई योगी की टीमों को मिल रहा सहयोग, 30 हजार से ज्यादा एमओयू हुए साइन 

• LAST UPDATED : December 16, 2022

MOU

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपीजीआईएस 2023 में विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए कई देशों में भेजी गई है। योगी की टीमें राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं के साथ-साथ संबंधित देशों के अधिकारियों के साथ सरकार की निवेशक-अनुकूल नीतियों पर चर्चा कर रही एवं  विदेशी निवेशकों के बीच उत्तर प्रदेश में निवेश करने को लेकर रुचि पैदा कर रही है। ऐसे में विदेश गई योगी की 8 टीमों को विदेशी निवेशकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

30 हजार से ज्यादा एमओयू हुए साइन 
विदेश गई योगी की टीमों को विदेशी निवेशकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। विदेश में गई योगी की टीमों द्वारा विदेशी निवेशकों से 30 हजार से ज्यादा एमओयू हुए साइन करवाए गए हैं। इन निवेशों से प्रदेश में काफी बड़ी संख्या में रोजगार में वृद्धि होगी।

अबू धाबी का यूपी में निवेश
हाल ही में अबू धाबी ने उत्तर प्रदेश में 20340 करोड़ का एमओयू साइन किया है। इस एमओयू से राज्य में करीब 28 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।

स्वीडन का यूपी में निवेश 
वहीं स्वीडन की कंपनियां उत्तर प्रदेश में 15 हजार करोड़ का निवेश करने को तैयार हैं। स्वीडन की कंपनियां फिल्म सिटी, रिटेल, टूरिज्म, वेस्ट मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश में निवेश करेंगी। विदेश में गए पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद एवं नन्द गोपाल नंदी ने साब कंपनी के मुख्यालय के अधिकारियों से भेंट की है। साब ग्रिपिन एयरक्राफ्ट और कार्ल गुस्ताफ हथियार बनाने का काम करती है। यह कम्पनु नोद में 1000 करोड़ का निवेश करने वाली है। वहीं नॉएडा में रीटेल स्टोर खोलने जा रही कंपनी आइकिया प्रदेश में 4300 करोड़ का निवेश करेगी।

स्वीडिश का यूपी में निवेश 
विदेशी निवेशकों के बीच उत्तर प्रदेश में निवेश करने को लेकर रुचि पैदा कर रही योगी टीम को स्वीडिश में भी सहयोग मिला। इसी क्रम में स्वीडिश निर्माण कंपनी सेरनेक ने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी में 10000 करोड़ निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। साथी ही बोसॉन एनर्जी के लिए 1000 करोड़ और परयाण में 40 करोड़ निवेश करने का प्रस्ताव दिया है।

अर्जेंटीना का यूपी में निवेश
अर्जेंटीना चैम्बर और कॉमर्स के प्रतिनिधियों से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मुलाक़ात की। साथ ही खाद्य प्रसंस्करण और आईटी के क्षेत्र में निवेश करने का आमंत्रण दिया है।

यह भी पढ़ें: Kanpur Fire: कानपुर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 घायल, 3 की मौत

Connect Us
 Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox