Categories: मनोरंजन

मूकबधिर की मां बनी ढाल, ओलपिंक में किया कमाल, जानिए मां-मूकबधिर के संघर्षों की कहानी?

इंडिया न्यूज, गोरखपुर :

गोरखपुर के शाहपुर इलाके के बिछिया कॉलोनी के रहने वाले दिग्विजय यादव और अंकुर यादव की बेटी आदित्या जन्म के बाद सुन-बोल नहीं सकती थी। इस हाल में उसकी परवरिश कर उसे अपने पैरौं पर खड़े होने लायक बनाना परिवार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। मां ने बेटी का इशारा समझ उसे कमजोर नहीं बनने दिया बल्कि उसकी राह आसान कर दी।

बेटी को घर पर दी बेसिक शिक्षा

उसके दिल की हर बात को इशारों में समझा और उसे उसके ही ढंग से इशारों से समझाकर उसकी हर मुश्किल आसान की थी। पहले खुद मूकबधिर इशारों को समझना शुरू किया और फिर इशारों से ही बेटी को बेसिक शिक्षा देकर घर पर ही पढ़ाया। आज उस बेटी ने भारत की झोली में गोल्ड डालकर पूरे देश में अपना नाम रोशन कर दिया है। जीत के बाद आदित्या ने सबसे पहले मुझे थैंक्यू कहा। यह देखकर मेरी आंखें नम हो गईं।

स्कूल न जाने पर रोती थी आदित्या

मां अंकुर ने बताया कि जब उसकी बहन पल्लवी और भाई अविरल स्कूल जाते थे, तब वो बहुत रोती थी। उदास होकर अकेले बैठ जाती थी। मां अंकुर यादव भी उसको रोता हुआ देख उसके लिए कुछ नहीं कर सकती थी। आदित्या स्पेशल चाइल्ड थी, वो भाई बहन के साथ स्कूल में पढ़ नहीं सकती थी। उसका मूक-बधिर स्कूल में ही एडमिशन हो सकता था। मां ने उसके साथ बैठकर उसे हंसाना शुरू किया।

हम लोग यह सोचकर रोते थे कि इस बच्ची का क्या होगा? आस-पास के बच्चे भी उसे चिढ़ाते थे। बाद में उसका टैलेंट देखकर सामान्य स्कूल ने उसे एडमिशन दिया। अब वह आठवीं कक्षा में रेलवे के स्कूल में पढ़ती है।

इशारे बने संवाद का जरिया

आदित्या की मां अंकुर बताती हैं कि जन्म के दो साल बाद उन्हें पता चला था कि आदित्या सुन-बोल नहीं सकती है। तब मैंने खुद को आदित्या के रंग में ढाला। आदित्या को कब किस चीज की जरूरत है, उसके इशारे समझने लगीं। घर पर ही उसे स्कूली शिक्षा देने के साथ ही उसे सशक्त बनाया। पढ़ाई से लेकर स्पोर्ट्स तक में उसके साथ जुट गई।

पिता है बैडमिंटन के कोच

हम सामान्य परिवार से है। पति दिग्विजय यादव गोरखपुर में रेलवे कर्मचारी हैं। वह खुद भी बैडमिंटन के कोच हैं। ऐसे में उन्होंने बेटी को बैडमिंटन की ट्रेनिंग देनी शुरू की। पिता कोर्ट में और मां घर पर उसे खेल की बारीकियां इशारे में समझातीं। महज 4 साल की उम्र में ही आदित्या बैडमिंटन के वो शॉट लगाने लगी, जोकि बड़े-बड़े खिलाड़ी भी लगाने में सोचते हैं।

10 साल की उम्र में जीता वर्ल्ड चैंपियनशिप

आदित्या ने 10 साल की उम्र में चाइना में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने टैलेंट का लोहा मनवाया था। वह जब दिल्ली में एक टूनार्मेंट में खेल रही थीं, तब बैंडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू भी उनका गेम देखकर दंग रह गईं थीं। पीवी सिंधू ने उनसे बात करके कहा कि आदित्या का गेम अच्छा है, इसे आगे ले जाइए। कोई दिक्कत हो तो हमें बताइएगा। पीवी सिंधू ने आदित्या को कई अच्छे टिप्स भी दिए थे।

यह भी पढ़ेंः 10 सालों में मेघालय को टॉप 10 राज्यों में लाना लक्ष्य : कोनराड संगमा, मुख्यमंत्री मंच के पर मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने की शिरकत

आदित्या को बेहद पसंद है खीर

आदित्या को खीर, पूडी और पराठा बहुत पंसद है। वह जब भी नाराज होती थी, तब मैं उसके लिए खीर बनाती थी, जिसे खाकर फौरन आदित्या खुश हो जाती। आदित्या को और बच्चों से अलग रहने की बात सोचकर मैं बहुत परेशान रहती थी। मैं ही उस समय उसकी सबसे अच्छी दोस्त भी थी। इशारे से जब वो कुछ बताती थी, तब उसे मैं समझाकर शांत कर देती थी। ब्राजील में जीत के बाद आदित्या ने वीडियो कॉल कर इशारे से बोला कि यहां पर उसे पूड़ी, पराठा नहीं मिल रहा है। फिर मैंने उसे समझाया कि वो जब घर आएगी तो उसके लिए खीर, पूड़ी और पराठा पहले से बनाकर रखूंगी।

गोरखपुर में स्पेशल बच्चों के लिए बना स्कूल

पिछले दो साल से आदित्या ने कोई संडे नहीं मनाया। कोरोना काल में भी घर में दीवार पर प्रैक्टिस करती थीं। उस दौरान फिटनेस पर पूरा ध्यान दिया। मां और आदित्या जिन परेशानियों से गुजरी हूं, उससे कोई और परेशान न हो। इसके लिए गोरखपुर में स्पेशल बच्चों के लिए एक स्कूल सरकार को बनाना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः दिनदहाड़े डाक्टर पर गालियां बरसाकर हत्या, वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार

Connect With Us : Twitter Facebook

 

 

Ajay Dubey

India News Senior Sub Editor. Danik jagran & Amarujala as a City & Crime Reporter 15 Years.

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

4 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

4 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

4 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

4 months ago