होम / MP Malook Nagar Property Sieged: बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर की संपत्ति जब्त, भारतीय स्टेट बैंक ने की कार्यवाही

MP Malook Nagar Property Sieged: बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर की संपत्ति जब्त, भारतीय स्टेट बैंक ने की कार्यवाही

• LAST UPDATED : December 12, 2021

इंडिया न्यूज़, लखनऊ:
MP Malook Nagar Property Sieged: बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर के ऊपर 53.5 करोड़ रुपए का कर्ज होने पर भारतीय स्टेट बैंक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हापुड़ जिले में स्थित दूध डेयरी और करीब 15 प्लॉट अपने अधीन कर लिए हैं। अब इनकी नीलामी करके कर्ज वसूला जाएगा। SBI मुख्यालय नई दिल्ली से मिली जानकारी के अनुसार, साल 2017 में मलूक नागर को 53 करोड़ 65 लाख रुपए कर्ज का चुकता करने के लिए नोटिस भेजा गया था। नोटिस की समय सीमा 31 मार्च 2017 को ही समाप्त हो गई थी।

इसके बाद भी बैंक ने इंतजार किया, लेकिन मलूक नागर ने कर्ज चुकता नहीं किया। मलूक के इस रवैये पर SBI ने 9 दिसंबर को मलूक नागर की हापुड़ जिले के ग्राम शकरपुर में स्थित दूध डेयरी, डेयरी के नजदीक 11 प्लॉट और मेरठ के रक्षापुरम में स्थित 4 प्लॉट को जब्त कर लिया है। इनकी नीलामी करके बैंक अपनी रकम वसूल करेगा।

चुनाव में सबसे अमीर प्रत्याशी रहे मलूक MP Malook Nagar Property Sieged

बैंक की इस कार्यवाई पर BSP सांसद मलूक नागर ने कहा है कि उनके भाई ने बैंक से लोन लिया था, वह इसमें गारंटर बने थे। 2020 में उनके भाई राजवीर ने 16 करोड़ रुपए जमा करके बैंक से सेटलमेंट कर लिया था। कुछ पैसे बाद में देने की बात तय हुई थी। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की स्टडी रिपोर्ट के अनुसार, मलूक नागर 2019 के लोकसभा चुनाव के वक्त उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर प्रत्याशी थे। नामांकन पत्र में मलूक ने अपनी चल अचल संपत्ति 294 करोड़ रुपए की बताई थी। वह सबसे बड़े कर्जदार भी थे। उन पर करीब 101 करोड़ रुपए का कर्ज था।

सांसद का विवादों से पुराना नाता MP Malook Nagar Property Sieged

  • 2 साल पहले दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मलूक नागर समेत 4 लोगों पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था।
  • मई 2019 में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने आयकर चोरी के मामले में मलूक नागर का NBW जारी किया था।
  • अक्टूबर 2020 में आयकर विभाग ने मलूक नागर के नोएडा, हापुड़, मेरठ के ठिकानों पर छापे मारे थे जिसमें 50 लाख से ज्यादा की नगदी और 3 किलो सोना बरामद हुआ था।

Read More: Muzaffarnagar Crime : अनपढ़ ने यू ट्यूब पर सीखा तमंचा बनाना

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox