इंडिया न्यूज, Varanasi : MP Ravi Kishan : सांसद रवि किशन वाराणसी आए। इस दौरान वह दिव्यांग बच्चें के परिजनों से मिले और उसका हालचाल पूछा। ज्ञानवापी मुद्दे पर जब उनसे सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि नंदी ज्ञानवापी को क्यों देख रहे हैं।पहले यह समझ में नहीं आता है अब समझ गया हं।
गोरखपुर के रहने वाले योगेंद्र पासवान गरीब परिवार से हैं जिनके इकलौते बेटे की दुर्घटना में पैर खराब होने के बाद दर दर की ठोकरें खाने के बाद आठ साल के श्रेयश की मां उषा पासवान और दादी विद्या ने गोरखपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन से इलाज की गुहार लगाई थी।
रवि किशन ने परिवार की गरीबी और लाचारी को देखते हुए वाराणसी में ओमेगा प्लस हॉस्पिटल सुन्दपुर स्थित डॉक्टर कर्मराज सिंह से इलाज का अनुरोध किया। यहां श्रेयश के सफल इलाज के दौरान सांसद रवि किशन शुक्रवार की शाम ओमेगा प्लस अस्पताल में हालचाल और कुशलक्षेम पूछने आये।
काशी स्वर्ग हैं
सांसद रवि किशन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि काशी स्वर्ग है और मैं शिवभक्त हूं। जब भी महादेव के दर्शन को आता था तो समझ में ये नहीं आता था कि नंदी जी उधर क्यूं देख रहे हैं। फिलहाल इस मामले को लेकर कहा कि मामला न्यायालय में चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः सीएम योगी ने कसा अखिलेश पर तंज, एक घंटे तक भाषण देते रहे नेता प्रतिपक्ष, लगा चुनावी भाषण है