होम / Mukhtar Ansari Being Brought from Banda Jail to Lucknow : शत्रु संपत्ति मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए लखनऊ लाया जा रहा

Mukhtar Ansari Being Brought from Banda Jail to Lucknow : शत्रु संपत्ति मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए लखनऊ लाया जा रहा

• LAST UPDATED : March 28, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ : 

Mukhtar Ansari Being Brought from Banda Jail to Lucknow : बाहुबली मुख्‍तार अंसारी को शत्रु संपत्ति मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए बांदा जेल से लखनऊ लाया जा रहा है। इस बीच मुख्‍तार के बेटे अब्‍बास अंसारी ने उनके साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई है। अब्बास अंसारी ने एक ट्वीट करके आरोप लगाया कि उनके पिता को आधी रात को लखनऊ शिफ्ट करने के लिए एंबुलेंस बांदा जेल पहुंची। इसके पीछे साजिश है। (Mukhtar Ansari Being Brought from Banda Jail to Lucknow)

एक ट्वीट में अब्‍बास ने लिखा (Mukhtar Ansari Being Brought from Banda Jail to Lucknow)

गौरतलब है कि मुख्‍तार अंसारी की लखनऊ में पेशी होने वाली है। इसके पहले ही अब्‍बास अंसारी ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है। रविवार की रात किए एक ट्वीट में अब्‍बास ने लिखा कि उनके पिता को आधी रात को साजिशन बांदा जेल से लखनऊ शिफ्ट करने की तैयारी थी। यह शक पैदा करती है। मुख्‍तार अंसारी लखनऊ कोर्ट में पेशी शत्रु संपत्ति फर्जी दस्‍तावेज मामले में होने वाली है। अब्‍बास अंसारी का आरोप है कि देर रात डीएम और एसपी बिना नंबर प्‍लेट की इनोवा से बांदा जेल पहुंचे थे। इस बारे में जेल प्रशासन कोई जवाब नहीं दे रहा है।

(Mukhtar Ansari Being Brought from Banda Jail to Lucknow)

Also Read : Two Children Died in a Horrific Accident in Lakhimpurkheri : तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बच्चों को रौंदा, दो की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox