Mukhtar Ansari
इंडिया न्यूज, प्रयागराज (Uttar Pradesh)। ईडी की कस्टडी में 10 दिनों के लिए कैद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी से कल पूछताछ की गई। 10 दिनों की कस्टडी के पहले दिन मुख्तार अंसारी से ईडी ने 2 मुख्य बिंदुओं पर पूछताछ की। हालांकि पूछताछ में मुख्तार ने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
2 राउंड में की गई पूछताछ
ईडी के द्वारा कस्टडी के पहले दिन मुख्तार से 2 राउंड में पूछताछ की गई। पहले राउंड में ईडी की एक टीम ने मुख्तार से शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक पूछताछ की। इस दौरान ईडी की टीम ने मुख्तार से फरार चल रही उसकी पत्नी के बारे में पूछताछ की गई। वहीं दूसरे राउंड में ईडी की टीम ने रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक पूछताछ की। इस दौरान ईडी ने मुख्तार से गाजीपुर में सरकारी जमीन पर किये गए कब्जे पर सवाल जवाब किया।
नहीं दिया कोई संतोषजनक जवाब
ईडी के द्वारा की गई पूछताछ में मुख्तार ने किसी भी तरह का संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। पहले राउंड में कई महीनों से फरार चल रही उसकी पत्नी से जुड़े पूछे गए सवाल मुख्तार ने कहा कि वह खुद खुद जेल में बंद था, उससे अपनी पत्नी के बारे में कोई खबर नहीं है। वहीं दूसरे राउंड में गाजीपुर जिले के नंदगांव में सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करने के मामले से जुड़े सवाल पर भी मुख्तार ने एक ही जवाब दिया कि वह तो 17 सालों जेल में बंद था उसे इस बारे में कुछ नहीं पता। वहीं परिवार द्वारा किए गए मनी लॉन्डरिंग के सवाल पर भी वह चुप्पी साधे रहा और मुझे नहीं पता का जवाब दोहराता रहा।