इंडिया न्यूज यूपी/यूके, सैफई: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को सलामी देने के लिए गार्ड मेला ग्राउंड में पहुंच चुके हैं। मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर मेला ग्राउंड पर लाया गया। कुछ देर में यहां उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा। अंतिम विदाई की तैयारी पूरी कर ली गई है।
नेता जी का पार्थिव शरीर मेला मंच से दाह संस्कार के लिए निकल गया है। मेला ग्राउंड में ‘नेताजी अमर रहे’ की गूंज सुनाई दे रही है। तीन बजे विधि विधान से अंतिम संस्कार होगा। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुखाग्नि देंगे।
मुलायम सिंह के दर्शन करने के लिए भीड़ बेकाबू
मुलायम सिंह के दर्शन करने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। ऐसे में दर्शन रोक दिए गए। अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए लाखों का हुजूम पहुंचा है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी सैफई पहुंच गए हैं। उन्होंने नेताजी को श्रद्धांजलि दी। वहीं, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं।
शिवपाल यादव ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए मेला ग्राउंड में रखा गया है। मुलायम सिंह यादव को स्वामी प्रसाद मौर्य और अफजाल अंसारी ने श्रद्धांजलि दी। शिवपाल यादव ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। बता दें कि नेता जी की अंतिम यात्रा के दौरान भारी जनसैलाब देखने को मिला।
वरुण गांधी और जयंत चौधरी ने दी श्रद्धांजलि
रामगोपाल, शिवपाल यादव, रामगोविंद चौधरी, स्वामी प्रसाद मौर्य, सुब्रत राय सहारा ने मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी। इनके अलावा भाजपा सांसद वरुण गांधी और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढे़- Mulayam Singh Yadav: नेताजी के वो 5 किस्से, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता – India News (indianewsup.com)