Murder
इंडिया न्यूज, फिरोजाबाद (Uttar Pradesh)। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में सोमवार की सुबह एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वकील मॉर्निंग वॉक पर निकला था। इस हत्याकांड के बाद से साथी वकीलों में गुस्सा है। सभी ने कामकाज ठप कर दिया है। बताया जा रहा है कि बदमाश घात लगाकर बैठे थे, सूनसान जगह पर वकील के पहुंचते ही उसके सिर पर गोली मार दी गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
पोती को स्कूल छोड़कर लौटे थे वकील शिवशंकर
यह पूरा मामला थाना दक्षिण के गांव लालऊ का है। यहां रहने वाले अधिवक्ता शिव शंकर दुबे बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। शिव शंकर दुबे सुबह करीब 8:20 पर अपने बेटे ललित की बेटी अन्या को स्कूल छोड़ने गए थे। करीब 8:30 बजे वह लालऊ से बैदी को जाने वाले रोड पर टहलने के लिए निकले थे, तभी शक्ति ग्लास के समीप अज्ञात लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। गोली सीधे उनके सिर में लगी, इससे उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस इन सीसीटीवी को भी खंगाल रही है।
शुरुआती जांच में रंजिश की बात सामने आई
पुलिस के अनुसार, घटना के पीछे रंजिश की बात सामने आई है। एसएसपी ने मामले के खुलासे के लिए 5 टीमों का गठन किया है। वकीलों ने इस हत्याकांड के जल्द खुलासे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: यूपी के 5 जिलों में भीषण हादसे, 13 की मौत; औरैया में सबसे ज्यादा 5 की गई जान