India News (इंडिया न्यूज), Mussoorie News: ओल्ड मसूरी रोड पर रामतीर्थ आश्रम के निकट स्कूटी सवार एक युवती गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों की मदद से युवती को खाई से निकाला गया और 108 की मदद से जिला चिकित्सालय देहरादून भेजा गया। जहां पर उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रिया प्रजापति निवासी सहस्त्र धारा प्रातः 6 बजे कोठालगेट से राजपुर की ओर जा रही थी, रामतीर्थ आश्रम के निकट स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस जवानों द्वारा गंभीर रूप से घायल युवती को खाई से निकाला और 108 एम्बुलेंस से दून अस्पताल भेजा जहा उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि उक्त स्थान पर तीव्र बैंड है और यहां पर लगभग 3 वर्षों से पुष्ता टूटा हुआ है। जिसकी अब तक मरम्मत नहीं की गई है और यहां से कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा अब तक क्षतिग्रस्त पुष्ते का निर्माण नहीं करवाया गया है, जिससे उक्त बैंड में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है।
स्थानीय निवासी सुल्तान सिंह ने बताया कि यहां पर हर माह वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं और लोक निर्माण विभाग को कई बार इस संबंध में पत्र भी दिया गया है। लेकिन बजट का रोना रोते हुए विभाग ने अब तक इसकी मरम्मत नहीं की है। वहीं पास में पांच सितारा होटल को जाने वाले मार्ग के लिये लोक निर्माण विभाग द्वारा 1।25 करोड़ रुपये लगाकर सड़क का निर्माण करा दिया गया है।
उन्होने बताया कि क्षतिग्रस्त सडक के कारण स्कूटी सवार युवती खाई में जा गिरी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग पर आरोप लगाया कि एक निजी होटल के लिए सवा करोड़ रुपए की लागत से सड़क बनाई जा सकती है लेकिन आम लोगों की जान माल की सुरक्षा के लिए एक पुष्ते का निर्माण के लिये बजट नही है। जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोष व्याप्त है।
Also Read:
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…