Muzaffarnagar: यूपी में योगी के बुलडोजर की धूम है लेकिन इससे इतर एक तस्वीर मुजफ्फरनगर से सामने आई है जहां पर सीएम योगी का बुलडोजर उल्टे पांव दिखता नजर आ रहा है। दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसी का है जहां राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं और किसानों के सामने योगी का बुलडोजर भागता नजर आया।
मुजफ्फरनगर में किसानों की समस्याओं को लेकर पिछले 28 जनवरी से राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे किसानों का धरना प्रदर्शन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ। धरना समाप्त हुए 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए की फ्रेट कॉरिडोर में विद्युत सप्लाई के लिए बनाई जा रही विद्युत लाइन को लेकर एक बार फिर किसानों और पुलिस प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति बन गई।जहां एक ओर मुआवजे को लेकर किसानों ने एक किसान संजीव के खेत में लग रहे विद्युत पोल का विरोध कर दिया, वहीं राष्ट्रीय लोक दल के नेता अजीत राठी और संजय राठी और भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी किसानों के साथ मौके पर पहुंच गए।
मामले की जानकारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तो उपजिलाधिकारी खतौली और सीओ खतौली भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद अधिकारियों ने पुलिस बल ने जबरन जेसीबी से खुदाई शुरू करा दी मगर एक बार फिर किसानों ने प्रशासन का सामना करते हुए अपना विरोध जताया। इस विरोध में राष्ट्रीय लोक दल के नेता अजीत राठी और संजय राठी के साथ-साथ भारतीय किसान यूनियन के नेता भी प्रशासनिक अधिकारियों से उलझ गए। और विरोध शुरू कर दिया सुबह से चले इस हंगामे प्रदर्शन को शाम हो गई जिसके बाद किसानों ने जबरदस्त विरोध किया।बाद में बुलडोजर उल्टे पांव भाग खड़ा हुआ अब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ किसानों के बीच आपसी बातचीत के बाद इस टावर के लगाने का काम शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- GIS 2023: प्रदेश में 32.92 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव, मिलेंगी 92.50 लाख लोगों को नौकरियां