India News(इंडिया न्यूज़),Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर थाना नई मण्डी कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस मुठभेड़ के दौरान 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें दो लुटेरे गोली लगने से घायल हो गए है। पकड़े गए लुटेरों के कब्जे से पुलिस टीम ने 20 लाख 10 हजार रुपये की नगदी, 1 चैन, 1 लैपटॉप, घटना में इस्तेमाल चोरी की 1 थार गाड़ी, 1 अपाचे मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र सहित अन्य सामान बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपियों ने गत 19 दिसंबर को एक व्यापारी दिनेश मित्तल की गाड़ी में टक्कर मार कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। जनपद मुजफ्फरनगर में रविवार को थाना नई मण्डी पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम की रथेड़ी कट के पास नसीरपुर रोड पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस पर फायर कर भाग रहे बदमाशों पर पुलिस की जवाबी कार्यवाही करने पर दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि भाग रहे तीन अन्य बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया।
एसएसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन ने मीडिया को जानकारी देते हे बताया कि दिनांक 19.12.2023 को वादी दिनेश मित्तल पुत्र स्व0 श्रवण मित्तल निवासी पटेल नगर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी की गाड़ी में टक्कर मारकर वादी के साथ मारपीट करने तथा वादी की चैन, अंगूठी व कड़ा छीन लेने व नगदी तथा वादी को जंगल में बाँधकर छोड़ देने की घटना को अंजाम दिया गया था। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया तथा घटना के कुलसी के लिए गठित की गई टीम द्वारा आज मुठभेड़ के दौरान 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दो लुटेरे घायल हुए है। एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
ALSO READ:
Uttarakhand Crime: शर्मसार हुआ खून का रिश्ता! बाप और बेटे ने ही कर दी भाई की हत्या, मां भी रही शामिल