इंडिया न्यूज, मुजफ्फरनगर :
मुजफ्फरनगर के पावटीखुर्द में दबंग राजवीर त्यागी ने एससी लोगों के खेत में घुसने पर 50 जूते मारने व पांच हजार जुर्माने लगाने की पूरे गांव में मुनादी करवाई थी। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रशासनिक समेत राजनीतिक दलों में हलचल शुरू हो गई। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग की सदस्या डॉ. अंजुबाला ने गांव पहुंचकर महिलाओं से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
साथ ही भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इसके लिए अफसरों को निर्देश दिए। बता दें दबंग राजवीर त्यागी के मुनादी के बाद पुलिस ने दो आरोंपियों को जेल भेज दिया। इस पूरे मामले से देश में दलित समाज में भरी रोष देखने को मिल रहा है।
सोमवार को गांव पहुंची राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग की सदस्या डॉ. अंजुबाला समाज की महिलाओं से बातचीत की। इसमें महिलाओं अपने समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार के बारे में सदस्य डॉ अंजू बाला को पूरी बात बताई।
गांव की एक महिला ने डॉ. अंजू बाला से शिकायत करते हुए बताया कि सात साल पहले वह राजबीर त्यागी के खेत में चारा काटने चली गई थी। इसके बदले में पूर्व प्रधान राजबीर त्यागी ने गांव को छह महिलाओं से छह-छह हजार रुपये वसूले थे । आयोग सदस्य ने डॉ. अंजूबाला ने इस मामले में पीड़िता से लिखित में शिकायत देने को कहा। इससे आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जा सके।
आयोग की सदस्य अंजू बाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि नौ मई को गांव में घटना हुई थी। बताया मीडिया के माध्यम से यह खबर हम तक पहुंची। कुछ लोगों ने हमें शिकायत भी की थी। कहा कि उन्हें जानना था कि ऐसी क्या चीजें हो गई जो इस तरीके के शब्दों का इस्तेमाल किया गया। इससे समाज के लोगों को ठेस पहुंची है। मीडिया के सामने आने वाली महिलाएं सेहमी हुई है क्योंकि उन्होंने धमकी दी है कि जब आरोपी बाहर आएंगे तो उन पर जुल्म ढहाएंगे। हालांकि आयोग की सदस्य ने महिलाओं को आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ेंः Hapur Breaking news मामूली झगड़े में जमकर चले धारदार हथियार, एक युवक गंभीर
Connect With Us : Twitter | Facebook
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…