इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Namaz Timings Changed On Holi In Lucknow यह इत्तफाक है कि शुक्रवार यानि की कल जुमा की नमाज, शब-ए-बरात और होली एक ही दिन पड़ रही है। इस दौरान टकराव की नौबत न आए और शांति कायम रहे इसके लिए जुमा की विशेष नमाज के समय को बदला गया है। मस्जिदों में होने वाली नमाज के वक्त को आधा घंटा से लेकर एक घंटा तक बढ़ा दिया गया है। इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली इमाम ईदगाह ने कहा कि जुमा, शबे बरात और होली एक ही दिन होना इतिफाक की बात है।
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने जुमा, शबे बरात और होली के सिलसिले में एडवाइजरी भी जारी की थी। इसके अनुसार मुसलमान अपने अपने मोहल्ले की मस्जिद में नमाज अदा करें। जिन मस्जिद में जुमे की नमाज 12:30 से 1 बजे के बीच में होती हैं वहां 30 मिनट बढ़ा दें। शबे बरात में मुसलमान कब्रस्तिान शाम 5 बजे के बाद ही जायें। जामा मस्जिद ईदगाह में जुमे की नमाज का समय 12:45 से बढ़ाकर 18 मार्च को 2 बजे कर दिया गया है।