होम / खाप पंचायत में बोले नरेश टिकैत, बिना परिवार की सहमति के बिना नहीं होनी चाहिए शादी

खाप पंचायत में बोले नरेश टिकैत, बिना परिवार की सहमति के बिना नहीं होनी चाहिए शादी

• LAST UPDATED : September 8, 2022

 

इंडिया न्यूज, बागपत: Naresh Tikait said in Khap Panchayat : बागपत के खेड़ा हटाना गांव में गुरुवार को दांगी खाप के चौधरी ओमपाल सिंह के निमंत्रण पर सर्वखाप पंचायत का आयोजन हुआ। पंचायत के दौरान समाज सुधार और सामाजिक कुरीतियों को छोड़ने का संकल्प दिलाया। पंचायत में खेड़ा इस्लामपुर, सुल्तानपुर हटाना, राजपुर, खामपुर, लुहारी निनाना, बिहारीपुर सहित कई जगहों के दांगी खाप और सर्वखाप के पंचायत प्रतिनिधियों एवं खाप चौधरियों, थंबा चौधरियों ने भाग लिया। इस दौरान नरेश टिकैत ने कहा कि अंतर जातीय और लव मैरिज गलत है। शादी परिवार की सहमति से होनी चाहिए।

कुरीतियां दूर करने का संकल्प लें

बालियान खाप के चौधरी और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लें। अन्य खाप चौधरियों व थांबेदारों ने भी विचार रखे। कहा कि खाप चौधरी का दायित्व बहुत बड़ा होता है। अपने खाप के साथ-साथ अन्य कामों को भी जोड़ कर चलना पड़ता है। अध्यक्षता मास्टर रणधीर सिंह लुहारी ने और संचालन विनोद ने किया। सम्मेलन में डॉ. संजीव आर्य, हरेंद्र दांगी चौधरी यादराम, प्रमोद खामपुर के अलावा प्रधान व पूर्व प्रधान सहित अन्य गण्मान्य लोगों का सहयोग रहा।

लव मैरिज गलत है

नरेश टिकैत ने कहा कि अंतर जातीय और लव मैरिज गलत है। मां-बाप की मर्जी के बगैर शादी नहीं होनी चाहिए। बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि इस तरह से होने वाली शादियों का समर्थन खाप नहीं करता है।

यह भी पढ़ेंः Gorakhpur News : बेकाबू कार ने फुटपाथ पर सो रहे तीन मजदूरों को कुचल दिया

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox