होम / National Sons Day : आज पूरा देश मना रहा राष्ट्रीय बेटा दिवस, इन खूबसूरत संदेशो से दें पुत्र को बधाई

National Sons Day : आज पूरा देश मना रहा राष्ट्रीय बेटा दिवस, इन खूबसूरत संदेशो से दें पुत्र को बधाई

• LAST UPDATED : March 4, 2023

भारतीय नागरिकों के लिए रिश्ता और परिवार बहुत मायने रखते है। मां और बेटी का रिश्ता, पिता और बेटे का रिश्ता परिवार को और मजबूत बनाता है। मदर्स डे, फादर्स डे, डॉटर्स डे हो या फ्रेंडशिप डे, यह सभी दिन रिश्तों के दिन के रूप में मनाया जाता है। वहीं हर साल भारतीय बेटा दिवस मनाने की परंपरा काफी समय से चलती आ रही है।

राष्ट्रीय बेटा दिवस के दिन को लोग बड़े उत्साह से मनाते हैं। बेटों को आज के दिन लोग अपने बेटे को खास महसूस कराते हैं। आज भी भारतीय परिवारों में बेटा परिवार का भविष्य, वंश चलाने वाला और घर की जिम्मेदारी उठाने वाले माना जाता है। लोगों का कहना है कि बेटा मां बाप के बुढ़ापे का सहारा होता है। आप इस दिन अपने बेटे को यादगार बनाने के लिए कई उपहार भी दे सकते है।

बेटा दिवस का इतिहास

हर साल 4 मार्च को बेटा दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 2018 में सर्वप्रथम राष्ट्रीय बेटा दिवस मनाया गया था। इसको मनाने की शुरुआत जिन निको ने की थी।

पुत्र को संदेश

माँ की आँखों का तारा बेटे
बिन कहे दर्द समझते बेटे
माँ की जरा तकलीफ में परेशां
आज भी ऐसे बहुत है प्यारे बेटे

पिता का अभिमान होता हैं बेटा,
भले शैतान हो पर घर का जान होता है बेटा

मेरा बेटा ग़ुरूर है मेरा
शान है मेरा सुरूर है मेरा
चाँद सितारे देख शरमाये
वो है ऐसा कोहिनूर मेरा

ये भी पढ़े- UP Politics: लखनऊ में BSP सांसद ने की मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात, सांसद ने पीएम मोदी की सराहना भी की

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox