होम / Ongoing Work of Third line Between Prayagraj Naini-Chhioki : एनसीआर ने निरस्त की 26 ट्रेनें, पांच का रूट डायवर्जन

Ongoing Work of Third line Between Prayagraj Naini-Chhioki : एनसीआर ने निरस्त की 26 ट्रेनें, पांच का रूट डायवर्जन

• LAST UPDATED : March 2, 2022

इंडिया न्यूज, प्रयागराज।

Ongoing Work of Third line Between Prayagraj Naini-Chhioki  : नैनी-छिवकी स्टेशन के बीच तीसरी लाइन का कार्य चल रहा है। छिवकी रेलवे स्टेशन पर हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग व न्यू करछना स्टेशन से लिंकिंग कार्य के कारण 26 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। उत्तर मध्य रेलवे ने इन निरस्त ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि 26 ट्रेनें निरस्त की गई हैं जबकि पांच ट्रेनों का रूट डायवर्जन किया गया है। (Ongoing Work of Third line Between Prayagraj Naini-Chhioki )

निरस्त ट्रेनों की सूची (Ongoing Work of Third line Between Prayagraj Naini-Chhioki )

04193 पंडित दीनदयाल उपाध्याय- प्रयागराज, एक मार्च से 14 मार्च तक निरस्त।

04194 प्रयागराज-पं. दीनदयाल उपाध्याय, एक मार्च से 14 मार्च तक निरस्त।

12396 अजमेर- राजेंद्र नगर पटना स्टेशन, चार मार्च से 11 मार्च तक।

12395 राजेंद्र नगर पटना-अजमेर, दो मार्च से नौ मार्च

22806 आनंद विहार टर्मिनस-भुनेश्वर सात मार्च से 14 मार्च।

22805 भुनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनस पांच मार्च से 12 मार्च तक

09447 अहमदाबाद-पटना दो मार्च से नौ मार्च तक।

09448 पटना-अहमदाबाद चार मार्च से 11 मार्च तक।

09065 सूरत-छपरा 28 फरवरी से सात मार्च तक

09066 छपरा-सूरत दो मार्च से नौ मार्च तक

06509 बंगलुरू-दानापुर 28 फरवरी से सात मार्च तक।

06510 दानापुर-बंगलुरू दो मार्च से नौ मार्च तक।

01665 रानी कमलापति-अगरतला तीन मार्च से 10 मार्च तक

01666 अगरतला-रानी कमलापति 06 मार्च से 13 मार्च तक

12389 गया-चेन्नई छह मार्च से 13 मार्च तक।

12389 चेन्नई-गया आठ मार्च से 15 मार्च तक।

22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-कोलकाता चार एवं 11 मार्च तक

22197 कोलकाता-लक्ष्मीबाई जंक्शन छह मार्च एवं 13 मार्च तक।

12873 हटिया-आनंद विहार टर्मिनस एक मार्च से 10 मार्च तक

12874 आनंद विहार टर्मिनस-हटिया, दो मार्च से 11 मार्च तक।

22857 संतरागाछी-आनंद विहार टर्मिनस, सात मार्च।

22858 आनंद विहार टर्मिनस-संतरागाछी आठ मार्च।

12988 अजमेर-सियालदह एक मार्च से से 13 मार्च तक।

12987 सियालदह-अजमेर दो मार्च से 14 मार्च तक

15658 कामाख्या-दिल्ली एक मार्च से 13 मार्च तक।

15657 दिल्ली-कामाख्या तीन मार्च से 15 तक

Also Read : Akhilesh tweets on a Officer Trying to Get Strong Room : ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी बढ़ाएं, अखिलेश की सपा गठबंधन प्रत्याशियों से अपील

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox