Gorakhpur
इंडिया न्यूज, गोरखपुर (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि नाली के विवाद में पड़ोसियों ने विशंभर चौरसिय को पीट-पीटकर मार डाला।
अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई विशंभर की मौत
कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के विशंभर चौरसिया मजदूरी करके जीवनयापन करता था। रविवार की रात 9 बजे पड़ोसी छत से नाली में पानी गिरा रहे थे। पानी के कुछ छींटे विशंभर के ऊपर गिर गए। इसका उसने विरोध किया। विशंभर के चचेरे भाई राजीव ने कहा कि इसी बात पर पड़ोसियों से विवाद हो गया। पड़ोसियों ने लाठी- डंडा लेकर विशंभर पर हमला कर दिया। सिर में चोट लगने की वजह से विशंभर जमीन पर गिर कर तड़पने लगा। आनन-फानन में घरवाले उसे स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में विशंभर की मौत हो गई।
टालमटोल करती रही पुलिस
जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि होने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस ने टालमटोल किया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस के आला अफसरों को सूचना दी।
एसपी नाथ मनोज अवस्थी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में छात्रा की फंदे पर लाश मिली, मां ने कहा मकान मालिक और किराएदार ने गैंगरेप कर फांसी पर लटकाया