इंडिया न्यूज, वाराणसी:
New Samvatsar welcomed with Vedic chanting in Kashi चैत्र नवरात्र की शुरूआत के साथ ही नवसंवत्सर यानी हिंदू नववर्ष का प्रारंभ हो जाता है। वैदिक रीति रिवाजों और मान्यताओं का धर्म नगरी काशी में खूब मान रखा जाता है। नववर्ष के स्वागत में गंगा तट पर आस्था जहां परवान चढ़ी वहीं वैदिक परंपराओं के निर्वहन का भी खूब क्रम चला। उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही गंगा तट पर वेदपाठी बटुकों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नववर्ष का स्वागत किया।
New Samvatsar welcomed with Vedic chanting in Kashi नववर्ष के स्वागत में गंगा का आचमन किया गया और दुग्धाभिषेक के साथ ही जलाभिषेक कर उगते नववर्ष के सूर्य का सत्कार परंपराओं के अनुरूप किया गया। गंगा के विभिन्न तटों पर आस्था परवान चढ़ी तो लोटे भर भर कर उगते सूर्य को लोगों ने अर्ध्य दिया गया।
Connect With Us : Twitter Facebook