होम / यूपी के 5 जिलों में NIA-ATS और STF की रेड, 12 से अधिक PFI मेंबर हिरासत में

यूपी के 5 जिलों में NIA-ATS और STF की रेड, 12 से अधिक PFI मेंबर हिरासत में

• LAST UPDATED : September 27, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी से मिली लीड के आधार पर 8 राज्यों की पुलिस ने मंगलवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के देश भर में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। यह दूसरे राउंड की छापेमारी है। यूपी में NIA ने ATS और STF के साथ मिलकर लखनऊ, सीतापुर, मेरठ में रेड की है। गाजियाबाद और बुलंदशहर में भी छापेमारी हुई है। 12 से अधिक PFI सदस्यों को हिरासत में लिया गया है।

शामली में दो हिरासत में लिए गए

शामली से मिली जानकारी के अनुसार, यहां जिला संयोजक मोहम्मद जाहिद को हिरासत में लिया गया है। जाहिद मौलाना साजिद का बड़ा भाई। 4 दिन पहले साजिद को पकड़ा गया था। जाबिर नाम का संदिग्ध भी हिरासत में लिया है। वह जिला पंचायत सदस्य परवेज का भाई है। लखनऊ में भी दो जगह छापेमारी की कार्रवाई हुई। दो संदिग्धों को उठाया गया है।

सीतापुर के दो गांवों में ATS की छापेमारी


सीतापुर में PFI को लेकर ATS-STF का छापा जारी है। यहां रामपुरकलां और खैराबाद में छापेमारी हुई है। खैराबाद के असोढर गांव से मुकीद और रामपुरकलां के तेंदुआ बहोरी से अनीस को हिरासत में लिया गया है।

मेरठ में ठिकानों पर दबिश, कई हिरासत में

मेरठ के सरूरपुर और लिसाड़ी गेट में छापेमारी के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। एटीएस के साथ ईडी की टीम भी मॉनिटरिंग कर रही है। इससे पहले 23 सितंबर को वेस्ट यूपी से 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।

इससे पहले बीते गुरुवार को NIA ने देशभर में PFI के ठिकानों पर छापे मारे थे। इस दौरान 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया था। यूपी में 14 गिरफ्तार हो चुके हैं। 25 से ज्यादा लोगों की तलाश चल रही है।

connect With Us : Twitter | Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox