होम / ज्ञानवापी में कोई शिवलिंग नहीं, बोले सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क

ज्ञानवापी में कोई शिवलिंग नहीं, बोले सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क

• LAST UPDATED : May 22, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh News)। सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद में कोई शिवलिंग नहीं है। 2024 के लोकसभा चुनाव में ध्रुवीकरण करने के लिए उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप इतिहास का अवलोकन करेंगे तो पाएंगे कि वहां कोई शिवलिंग नहीं था। ये सब लोगों को भावनात्मक रूप से बरगलाने के लिए किया जा रहा है जिससे कि 2024 के लोस चुनाव में ध्रुवीकरण का लाभ मिल सके। कहा कि मुसलमानों को डराया जा रहा है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मिले बर्क

बर्क रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने के लिए लखनऊ आए हुए थे। जहां उन्होंने पीटीआई से बात की। अयोध्या में मंदिर निर्माण पर बर्क ने कहा कि ये सब ताकत के बलबूते किया जा रहा है। मैं अब भी यही कहूंगा कि वहां पर मस्जिद ही थी। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में मुसलमानों और मस्जिदों को निशाना बनाया जा रहा है। प्रदेश में कानून का राज नहीं बुलडोजर राज है जबकि देश को कानून और संविधान से चलाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः क्यों मचा है तीसरा क्वाड समिट का शोर, दुनिया के चार बड़े नेताओं से होगी पीएम मोदी की मुलाकात

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox