इंडिया न्यूज, मुजफ्फरनगर:
No Work Announced on the Death of CDS: बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के निधन पर जिला बार संघ व सिविल बार एसोसिएशन ने गुरुवार को नो वर्क की घोषणा की है। गुरुवार को सभी अधिवक्ता नो वर्क रख कोर्ट में न्यायिक कार्य से नदारद रहेंगे। जिला बार संघ ने नवागत जिला जज चवन प्रकाश का फैंथम हाल में स्वागत किया। इससे पूर्व उन्होंने कचहरी में नवनिर्मित डाकघर भवन का उद्धाटन किया।
सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर देश भर में शोक की लहर है। हेलीकाप्टर दुर्घटना में सीडीएस व उनकी पत्नी एवं अन्य सैन्यअधिकारियों के निधन का समाचार आते ही जिला बार संघ तथा सिविल बार ऐसोसिएशन शोक में डूब गया। जिला बार संघ महासचिव अरुण कुमार शर्मा ने गुरुवार को नो वर्क की घोषणा करते हुए कहा है कि दुर्घटना में सीडीएस का आकस्मिक निधन देश के लिए बड़ी क्षति है। नियती ने देश के एक पराक्रमी योद्धा को हमसे छीन लिया है। इससे पहले जिला बार संघ के तत्वावधान में फैंथम हाल में आयोजित कार्यक्रम में जिला जज चवन प्रकाश का स्वागत किया गया।