Noida
इंडिया न्यूज, नोएडा (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के नोएडा में सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी एक बार फिर खबर की सुर्खियों में है। अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने अजीबोगरीब फरमाना जारी किया हुआ है। सोसायटी के अध्यक्ष उदयभान सिंह ने फ्लैट ओनर को ईमेल भेजा जिसमें रेंट पर रह रहे बैचलर्स, छात्र-छात्राएं या फिर अविवाहित लोगों को 31 दिसंबर तक फ्लैट खाली करवाना होगा। सोसायटी के अध्यक्ष के इस आदेश के बाद से विवाद खड़ा हो गया है।
राज्य महिला आयोग ने मामले का लिया संज्ञान
सोसाइटी में यह ईमेल 15 नवंबर को सभी को भेजा गया था। इस नोटिस के बाद से कुछ लोग इसके पक्ष में हैं, तो कुछ विरोध में हैं। यह मामला अब राज्य महिला आयोग तक भी पहुंच गया है। मामले को संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की बात कही गई है। सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उदयभान सिंह तेवतिया की तरफ से यह नोटिस सभी को भेजा गया है।
इस नोटिस के मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है और मामला राज्य महिला आयोग तक पहुंच गया है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है और जल्द ही इस मामले को सुलझाने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: महिला ने पति के खिलाफ लिखाई कम्प्लेन, शादी के बाद भी रहता है गर्लफ्रेंड के साथ