India News (इंडिया न्यूज़), Noida News: इंजीनियर पति और तलाकशुदा पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सेक्टर-122 स्थित पति के घर में दोनों के शव मिले हैं। मौके पर सुसाइड नोट और जहरीला पदार्थ भी मिला है। पुलिस दोनों के मोबाइल और घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
नोएडा (Noida) में आईटी कंपनी में कार्यरत इंजीनियर पति और तलाकशुदा पत्नी ने सेक्टर-122 स्थित घर में सोमवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मौके से जहरीला पदार्थ और एक सुसाइड नोट मिला है। प्राथमिक जांच में दोनों के बीच करीब डेढ़ वर्ष पहले तलाक होने की बात सामने आई है।पुलिस दोनों के मोबाइल और घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। साथ ही दोनों के परिजनों से बातचीत कर जानकारी जुटा रही है। सेक्टर-16 स्थित आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर व मूलरूप से कंकरखेड़ा, मेरठ निवासी तरुण (35) सेक्टर-122 में रहते थे। सोमवार को वह परिजनों का फोन नहीं उठा रहे थे।
घरवालों ने गाजियाबाद के मुरादनगर निवासी रिश्तेदार सूरज को नोएडा (Noida) स्थित तरुण के घर पर भेजा। वहां तरुण का शव फर्श पर पड़ा था। सूरज ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर से ही तरुण के साथ उनकी तलाकशुदा पत्नी सरिता का शव बरामद किया।
मूलरूप से मेरठ के जागृति विहार की निवासी सरिता निजी अस्पताल में चीफ नर्स थीं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को सव के पास से एक सुसाइड नोट और जहरीले पदार्थ मिले हैं। पुलिस ने जहरीला पदार्थ खाकर दोनों के आत्महत्या करने की आशंका जताई है। डीसीपी हरीश चंदर ने कहा कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
मौके से मिले सुसाइड नोट में परेशान होने और किसी को खुश नहीं करने की बात लिखी है। इसमें कुछ नामों का जिक्र करते हुए उनका ख्याल रखने की बात भी कही गई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि सुसाइड नोट तरुण ने लिखा है। हालांकि पुलिस सुसाइड नोट की पड़ताल कर रही है।
तरुण सेक्टर-122 में अकेले रहते थे। पुलिस तलाक के बाद दोनों के साथ होने की जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सरिता सोमवार को ही तरुण से मिली या वह काफी दिनों से उसके साथ थी। पुलिस इस बात की भी तफ्तीश कर रही है कि ऐसी कौन सी स्थिति आई जिसमें दोनों ने एकसाथ आत्महत्या कर ली।
डबल सुसाइड की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाएं हैं। घटनास्थल से सुसाइड नोट और जहरीले पदार्थ की खाली व भरी हुई डिब्बियां मिली हैं। पुलिस अधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति के स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं।
यह भी पढ़े-
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…