NOIDA NEWS: (Woman cheated hundreds of people by stealing data of policy customers, police raided fake office) सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का नोएडा पुलिस (Noida police) ने खुलासा किया। सेक्टर-10 के एक दफ्तर में छापामारी कर के पुलिस ने ठग गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लैप्स पॉलिसी का ब्याज समेत पूरा पैसा दिलाने और सस्ती ब्याज दरों पर लोन दिलाने के नाम पर गिरोह ने सैकड़ों लोगों के साथ ठगी की। जिसकी सूचना मिलते ही नोएडा फेस-1 कोतवाली ने कार्यवाही की।
खबर में खास:-
एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि सूचना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सेक्टर-10 के फर्जी चला रहे दफ्तर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पता चला कि आरोपी सस्ती ब्याज दरों पर लोन दिलाने और लैप्स हुई पॉलिसी का पैसा ब्याज सहित दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 लोगों को पकड़ा जिनकी पहचान दिवाकर शर्मा, विनोद शर्मा, विपिन कुमार, सलोनी जैन, नजफ मेहंदी और दीपक झा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक सलोनी जैन ही इस गैंग की मुखिया हैं।
आपको बता दें कि सलोनी पहले एक इंश्योरेंस कंपनी में जॉब करती थी। उसी के दौरान सलोनी ने पॉलिसी ग्राहकों का डाटा चुरा लिया था। जिसके जरिए कॉल करके लोगों के साथ ठगी की जा रही थी। जिनकी किसी कारण की वजह से बीमा पॉलिसी लैप्स हो गई आरोपी ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे। लैप्स पॉलिसी का ब्याज सहित पूरा पैसा दिलाने के नाम पर फाइल चार्ज और अन्य खर्चे के नाम पर पैसे ले लेते थे। आरोपियों के पास एक स्मार्टफोन, 5 कीपैड फोन, कॉलिंग डाटा आदि समान पुलिस ने बरामद किए।
READ ALSO: Rangbhari Ekadashi: निधिवन में रंगभरी एकादशी पर उड़ा गुलाल, सुरक्षा को लेकर किए गए कड़े इंतजाम
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…