India News(इंडिया न्यूज़),Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में वाहनों पर जाति, धर्म व सामुदायिक शब्द मिलने पर ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। पुलिस अभियान चलाकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा के महत्वपूर्ण चौराहे और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कार्रवाई कर रही है।
नोएडा ट्रैफिक विभाग के एसपी-1 सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि जिन गाड़ियों पर धर्म, जाति या संप्रदाय सूचक शब्द लिखे हुए मिल रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ब्लैक फिल्म और बगैर क्वालिटी नंबर प्लेट की गाड़ियों के भी चालान किए जा रहे हैं। साथ ही साथ सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर गाड़ियों को चीज भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
उन्होंने आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि एमबी एक्ट का प्लान करना हर वाहन स्वामी का कर्तव्य है। ऐसा नहीं करने पर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गाड़ियों को विपरीत दिशा में ड्राइविंग करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।