Noida
इंडिया न्यूज, नोएडा (Uttar Pradesh)। देर रात नोएडा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक की गई। यह बैठक नोएडा पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए की गई थी। इस क्राइम मीटिंग के बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह नोएडा के लिए निकलीं। पुलिस रिस्पांस टाइम चेक करने के लिए वह नोएडा के लिए रवाना हुईं।
कराया टेस्ट कॉल
मीटिंग के बाद नोएडा में पुलिस रिस्पांस टाइम चेक करने के लिए कमिश्नर ने रात 12:38 बजे लूट का मामला बताते हुए टेस्ट कॉल कराया। कॉल के बाद पीआरवी द्वारा रात 12:45 बजे रिपोर्ट किया गया। 7 मिनट में रिस्पांस करने पर उन्हें इनाम दिया गया। आपको बता दें कि इससे पहले कमिश्नर ने कुछ अधिकारों को निलंबित भी किया था।
सीएम प्रोटोकॉल में की चूक
यह सब एक्शन पुलिस कमिश्नर द्वारा सीएम प्रोटोकॉल में चूक किये जाने के बाद लिया गे। दरअसल बुधवार को इन अधिकारियों को सीएम सुरक्षा में लगाया गया था। मगर गौतमबुद्ध नगर की पुलिस द्वारा दिल्ली में प्रवेश करते ही पुलिस रास्ता बदल गई। इसी को सीएम प्रोटोकॉल में की चूक मानते हुए कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: History Sheeter Murder: बांदा में हिस्ट्री शीटर की हत्या, गोली मारकर किये 16 टुकड़ें