इंडिया न्यूज़, लखनऊ:
Nomination Started for Fifth Phase Election: मंगलवार यानी 1 फरवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के पांचवें चरण (Fifth Phase) के लिए अधिसूचना से जारी हो गई है, साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पांचवे चरण के लिए अवध और तराई बेल्ट के इलाके के 11 जिलों की 60 विधानसभा सीटों (60 Assembly Seats) पर नामांकन 8 फरवरी तक किया जायेगा। नामांकन पत्रों की जांच 9 फरवरी को होगी जबकि नामांकन वापस करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी है। पांचवे चरण की 60 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान किया जायेगा।
पांचवें चरण 60 सीटों में अयोध्या जिले की सीटें शामिल हैं। पांचवें चरण के चुनाव के लिए सियासी दलों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतर दिए हैं। पांचवें चरण में 60 सीटों पर चुनाव होने वाली सीटों में अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी जैसे अवध के जिले हैं। वहीं, तराई बेल्ट के बहराइच, गोंडा और श्रावस्ती जिले की सीटें है। प्रतापगढ़ और प्रयागराज जिलों की सीटों के साथ-साथ बुंदलेखंड के चित्रकूट जिले की भी दो सीटें इस लिस्ट में शामिल हैं।
तिलोई, सलोन (सु) जगदीशपुर (सु)., गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (सु), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (सु)., कुण्डा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (सु)., चायल, फाफामऊ, सोरांव (सु)., फूलपुर, प्रतापपुर, हण्डिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (सु)., कोरांव (सु)., कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर (सु)., दरियाबाद, रूदौली, हैदरगढ़ (सु)., मिल्कीपुर (सु)., बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा (सु)., नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच,पयागपुर, कैसरगंज, भिंगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोण्डा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर (सु) और गौरा सीट शामिल हैं।
Also Read : Yogi will Not Get Walkover in Elections : चंद्रशेखर ने साधा योगी पर निशाना, पांच साल के कार्यकाल पर सवाल