India News (इंडिया न्यूज) UP Hospital News : यूपी के अस्पतालों में अगले महीने तक 400 हेल्थ एटीएम लगने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक जगदीश ने बताया कि हेल्थ एटीएम के खरीद की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इन हेल्थ एटीएम के लगने के बाद मरीजों को बहुत सुविधा मिल जाएगी। इसके लगने के बाद मरीजों को तत्काल जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। जिसके आधार पर उनका इलाज भी जल्द शुरू हो जाएगा। हेल्थ एटीएम संचालन के लिए कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
हेल्थ एटीएम लगने से पीएचसी-सीएचसी तथा जिला अस्पतालों में मरीजों को मधुमेह, हीमोग्लोबिन, हेपेटाइटिस, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड सहित 30-50 तरह की जांचों की रिपोर्ट बहुत कम समय में उपलब्ध हो जाएगी। जांच रिपोर्ट मरीजों को उनके व्हाट्सएप नंबर, ई-मेल और एसएमएस से भी उपलब्ध कराने की योजना बनाई जा रही है।
प्रदेश के 17 जिलों के 31 सीएचसी पर 10.49 करोड़ की लागत आएगी। जिसमें अत्याधुनिक उपकरणों को लगाया जाएगा। उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि अस्पतालों में इन उपकरणों के लगने से मरीजों को पहले से बेहतर इलाज मिल सकेगा। ये उपकरण बाराबंकी की सिद्धौर, रायबरेली में रोहनिया, जहांगीराबाद सीएचसी, अयोध्या मे हैदरगंज सीएचसी में स्थापित किए जाएंगे। लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर 3 में निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंट्रर की स्थापना और उपकरणों एवं साज-सज्जा की स्वीकृति शासन से मिल गई है। इसमें 3.01 करोड़ का खर्चा आएगा।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…