इंडिया न्यूज, लखनऊ: Offensive poster from Kaali film : काली फिल्म का से आपत्तिजनक पोस्टर रिलीज हुआ है। समाज में इसका विरोध शुरू हो गया। फिल्म काली के पोस्टर में देवी काली की फोटो को लेकर बढ़ते विवाद को लेकर लखनऊ में भी फिल्म के निमार्ता लीना मणिमेकलई के साथ तीन अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
फिल्म के निर्माता समेत तीन के खिलाफ लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में हिंदू आस्था को अहित करने और संगीन अपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। लखनऊ में अधिवक्ता वेद प्रकाश शुक्ला ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। शुक्ला ने केस दर्ज कराने के साथ ही फिल्म निमार्ता लीना मणिमेकलई को तत्काल ही गिरफ्तार करने की मांग की है।
लखनऊ में अधिवक्ता वेद प्रकाश शुक्ला ने कहा कि मां काली फिल्म के पोस्टर में सिगरेट पीते देखकर लोग भड़क उठे। लीना पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप भी लगाया जा रहा है। लखनऊ सिविल कोर्ट के अधिवक्ता वेद प्रकाश शुक्ला ने फिल्म के निमार्ता लीना मणिमेकलई, एशोसियेट प्रोड्यूसर और एडिटर श्रवण ओनाचन के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने ओमप्रकाश राजभर को दिया करारा जवाब, कहा हमे किसी की सलाह नहीं चाहिए
यह भी पढ़ेंः यूपी व बिहार में बारिश की संभावना बहुत कम