इंडिया न्यूज, Meerut : OHE wire broken :ओएचई का तार टूटने से मेरठ से चली शटल पांच घंटे लेट हो गई। हुआ कुछ इस तरह की साहिबाबाद के आगे लखनऊ जा रही ट्रेन के पेंटोग्राफ में ओवर हेड इक्विमेंट का वायर उलझ कर टूट गया। जिसके चलते कई ट्रेनें घंटो लेट हो गई।
जब यह फाल्ट हुआ तो मेरठ से रवाना हुई शटल साहिबाबाद के कुछ आगे चंदन नगर स्टेशन पर थी। सवा घंटे ट्रेन वहीं पर खड़ी रही। हालात यह बने कि ट्रेन को वापस साहिबाबाद स्टेशन लाया गया।
भीषण गर्मी में ट्रेन के लेट होने से यात्री बिलबिला उठे। अधिकांश दैनिक यात्री बीच में ही उतर गए और मेट्रो और बस आदि संसाधनों से गंतव्य तक पहुंचे।
यह भी पढ़ेंः चाचा और भतीजा के बीच खान के ‘आजम’ पर सवाल
यह भी पढ़ेंः हाईकोर्ट में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई अब 6 जुलाई को