इंडिया न्यूज, कानपुर :
Oil Traders taking Advantage of Russia-Ukraine War : रूस-यूक्रेन वॉर का फायदा उठाकर कानपुर के कुछ थोक कारोबारियों ने रिफाइंड तेल की कीमतों में इजाफा कर दिया है. इस पर डीएम नेहा शर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए तहसील और जोन वाइज सात टीमों का गठन कर दिया है. ये टीमें मौके का फायदा उठाकर मुनाफा कमाने में जुटे कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. इनमें छह टीमें शहर में काम करेंगी जबकि एक टीम ग्रामीण क्षेत्रों में जांच करेगी.
जांच टीमें अपने-अपने क्षेत्र की सभी दुकानों की जांच करेंगी और रोजाना की रिपोर्ट उन्हें भेजेंगी, जांच टीम में एसजीएसटी के अधिकारियों के साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को तैनात किया गया है. जांच के दौरान अगर कोई कारोबारी थोक या फुटकर में तय कीमत से अधिक दर पर रिफाइंड तेल बेचते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
(Oil Traders taking Advantage of Russia-Ukraine War) READ ALSO: Action in Booth Capturing Case in Jaswantpur, Karhal : जिला पंचायत अध्यक्ष ने पीठासीन अधिकारी को किया निलंबित