इंडिया न्यूज, आगरा :
यूपी आगरा के 88 साल के बुजुर्ग गणेश शंकर इन दिनों सुर्खियों में है। उन्होंने एक दो लाख नहीं बल्कि दो करोड़ की संपत्ति डीएम आगरा के नाम कर दी है। ऐसा नहीं है कि उनके कोई संतान नहीं है बल्कि दो बेटे हैं। गणेश शंकर ने यह कदम इसलिए उठाया कि उनके बेटे इस उम्र में उनका ख्याल नहीं रखते हैं। मौजूदा समय में वह अपने भाइयों के पास गुजर-बसर कर रहे हैं।
वृद्ध गणेश शंकर, आगरा जिले छत्ता थाना क्षेत्र के पीपल मंडी के रहने वाले है। रावत पाड़ा चौराहे पर तंबाकू की दुकान है। उनका तंबाकू का काम काफी पुराना है। गणेश शंकर ने बताया कि उन्होंने अपने भाई नरेश शंकर पांडे, रघुनाथ और अजय शंकर के साथ मिलकर 1983 में एक हजार गज जमीन खरीद कर आलीशान घर बनवाया था।
मकान की कीमत लगभग 13 करोड़ है। समय के साथ चारों भाइयों ने अपना बंटवारा कर लिया। वर्तमान में गणेश शंकर चौथाई मकान के मालिक हैं, इसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपए है।
गणेश शंकर ने बताया कि उनके दो बेटे हैं, जो घर में रहते हुए भी उनका ध्यान नहीं रखते हैं। उनको दो वक्त के भोजन के लिए भाइयों पर आश्रित होना पड़ रहा है। समझाने पर बेटों ने उनसे नाता तोड़ दिया। कहा कि उनके बेटे पागल नहीं है पर पता नहीं किस दिमाग के हैं। वह मेरे लिए कुछ नहीं करते।
वह अपने बेटों को प्रॉपर्टी देकर क्या करें। इस बात से नाराज होकर उन्होंने अपनी सारी संपत्ति डीएम आगरा के नाम कर दी। वर्तमान में वह अपने भाइयों के साथ रह रहे हैं और एक ही घर में होते हुए बेटों से दूर हैं।
वृद्ध गणेश शंकर तीन दिन पहले आॅफिस पहुंचे और जनता दर्शन में उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिपाल चौहान को रजिस्टर्ड वसीयत सौंपी। सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिपाल चौहान ने बताया कि उन्हें वसीयत प्राप्त हुई है। जो जगह उन्होंने डीएम आगरा के नाम की है, उसकी करोड़ों की कीमत है। वसीयत की एक प्रति उनके भाइयों के पास भी है। भाइयों को गणेश शंकर के इस फैसले से कोई ऐतराज नहीं है।
यह भी पढ़ेंः Government will Buy Cow dung for Rs 2 kg बरेली समेत पांच मंडलों में गोबर से बनेगी सीएनजी : धर्मपाल
Connect With Us : Twitter | Facebook
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…