इंडिया न्यूज, हमीरपुर :
हमीरपुर के मझगवां थाना क्षेत्र में शनिवार को परिजनों की जमानत के लिए जा रहे वृद्ध को दूसरे पक्ष के लोगों ने बुरी तरह पीट दिया। परिजन वृद्ध को सीएचसी लाए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हमीरपुर जिले के राठ में परिजनों की जमानत के लिए जा रहे वृद्ध को दूसरे पक्ष ने मारपीट कर लहूलुहान हालत में झाड़ियों में फेंक दिया। परिजन सीएचसी लाए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजस्थान में 15 दिन पहले उपजे विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।
मझगवां थाना क्षेत्र के झिन्नावीरा गांव निवासी देवपाल लोधी ने बताया शुक्रवार को परिवार के जयप्रकाश व इंद्रपाल के बीच मामूली झगड़ा हो गया था। पुलिस ने जयप्रकाश का शांतिभंग में चालान कर दिया था। उनके पिता कालीचरण (75) अपने भतीजे मैहर व दिलीप पुत्रगण जयप्रकाश लोधी के साथ शांति भंग के आरोप में मझगवां थाने में बंद हुए परिजनों की जमानत के लिए जा रहे थे।
यह भी पढ़ेंः डीसीएम की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम
दूसरे पक्ष से एक दर्जन से अधिक लोंगो के साथ इंद्रपाल ने झिन्ना कैनाल के पास बाइक रोक कर चाचा भतीजे को बुरी तरह पीटा। आरोप लगाया है कि उनके पिता कालीचरण को मरणासन्न अवस्था में झाड़ियों में फेंककर मैहर व दिलीप को पीटते हुए गांव ले गए थे। सूचना पर परिजन वृद्ध को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉ. भरत कुमार ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मझगवां थाना इंचार्ज गुलाबसिंह ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। साथ ही, गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः प्रधानाध्यापिका ने देर से आने पर शिक्षक को जड़ा थप्पड़, बीईओ से शिकायत