होम / Lok Sabha Elections: चुनाव प्रचार के दौरान ओम प्रकाश राजभर ने दिखाई मंत्रीपद की धौंस, कही ये बात

Lok Sabha Elections: चुनाव प्रचार के दौरान ओम प्रकाश राजभर ने दिखाई मंत्रीपद की धौंस, कही ये बात

• LAST UPDATED : April 29, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP LokSabha Elections: यूपी के कैबिनेट मंत्री और सुहलदेव समाजपार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अपने एक बयान को लेकर विवाद में फंस गए। अपने बेटे अरविंद राजभर के चुनाव प्रचार के दौरान ओम प्रकाश राजभर मंत्री पद की धौंस दिखाते हुए नज़र आए।

वीडियो में धौंस दिखाते आए नज़र

जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनके बयान को मद्देनज़र रखा और उनके बयान पर कार्रवाई की जा सकती है। इस चुनाव में ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर घोसी लोकसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी है। राजभर यहाँ अपने बेटे के चुनाव प्रचार के समर्थजन के लिए पहुंचे थे। उसी के दौरान जब उन्होंने जन सभा को सम्बोधित किया, तो उस बयान में अपने विभागों की धौंस दिखाते नज़र आए। इस ब्यान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में ओम प्रकाश राजभर को देखा जा सकता है यह कहते हुए की ” ओमप्रकाश राजभर पंचायती राज विकास मंत्री है। समझदार के लिए इशारा ही काफी है और आगे कुछ नहीं कहूंगा और दूसरा विभाग अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ बोर्ड (Minority Welfare Waqf Board) और हज विभाग है ना, वो बहुत तगड़ा है। 20 % आबादी है उनमें भी ख़ुशी है.. अपने से कार्यालय जाकर कह रहे हैं कि नेताजी छड़ी पर ही वोट देंगे। इस दौरान राजभर और उनके समर्थन हंसी के ठहाके भी लगाते दिख रहे हैं।

इस वीडियो को चुनक आयोग ने संज्ञान में लिया है। माना जा रहा है उनके वीडियो में बयान पर चुनक आयोग एक्शन ले सकती है। ओमप्रकाश राजभर को लम्बे समय के बाद योगी सरकार में मंत्री बनाया गया था। अक्सर राजभर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है या विवादो में भी आ जाते है। घोसी लोकसभा सीट से ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर चुनावी मैदान में है जबकि समाजवादी पार्टी से राजीव राय है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox