होम / ओपी राजभर को मिली वाई श्रेणी सुरक्षा, फिर से भाजपा के निकट आने की चर्चा

ओपी राजभर को मिली वाई श्रेणी सुरक्षा, फिर से भाजपा के निकट आने की चर्चा

• LAST UPDATED : July 22, 2022

इंडिया न्यूज, गाजीपुर (UP Politics)। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को यूपी शासन के निर्देश पर वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसे लेकर राजनीतिक गलियारे में अलग तरह की चर्चाएं छिड़ने लगी हैं। कहा जा रहा है कि भविष्य में राजभर एकबार फिर भाजपा के करीब आ सकते हैं। आमजनों में भी चर्चा है कि सरकार द्वारा राजभर का ख्याल करना कहीं न कहीं आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर नया संकेत है। सुभासपा ने विधानसभा चुनाव में सपा से गठबंधन किया था।

पहले भाजपा और अब सपा के खिलाफ राजभर मुखर

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने चुनाव के दौरान प्रदेश एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जहां जमकर हमला बोला था। आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा को मिली करारी हार के बाद से ही वह सपा के खिलाफ मुखर हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को नसीहत देने के साथ ही राष्ट्रपति चुनाव में भी विपक्ष के प्रत्याशी को समर्थन न देकर एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में खड़े रहे। शासन के निर्देश पर गाजीपुर पुलिस ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। चर्चा है कि सुरक्षा देने का मतलब भाजपा से उनकी नजदीकी बढ़ रही है।

यह भी पढ़ेंः हादसे में कांवड़िए की मौत के बाद हंगामा, फ्लाईओवर से नीचे गिरने पर हुई दुर्घटना

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox