इंडिया न्यूज, लखनऊ: Opposition to Agneepath plan : अग्निपथ के विरोध के दौरान यूपी में उपद्रव करने वालों के खिलाफ योगी आदित्यनाथ सरकार सख्त कार्रवाई करने को तैयार है। विरोध प्रदर्शन की आड़ में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को जेल भेजा गया है, जबकि नुकसान की भरपाई भी उन्हीं से की जाएगी।
अग्निपथ के विरोध में बीते चार दिन से प्रदर्शन तथा उपद्रव के मामले में पुलिस ने काफी सख्त कार्रवाई की है। प्रदेश में कई जगह पर आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में अब तक 475 आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। इनमें भी 330 लोगों के खिलाफ बेहद गंभीर धाराओं में अरेस्ट किया गया है।
हर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले के खिलाफ एक्शन होगा। इनसे वसूली भी कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश के एडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि भारत बंद को लेकर सुबह से पुलिस ने इंतजाम कर रखा था। प्रदेश में 141 कंपनी पीएसी तथा दस कंपनी अर्धसैनिक बल तैनात था। इसी कारण उत्तर प्रदेश में बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला।
यह भी पढ़ेंः तीनों सेनाओं में भर्ती प्रक्रिया के लिए तारीखों का एलान