इंडिया न्यूज, लखनऊ : Order of North Eastern Railway Lucknow Division रेलवे प्रशासन (Railway administration) ने वाराणसी मंडल बलिया-सहतवार खंड के दोहरीकरण के परिपेक्ष्य में लखनऊ-छपरा सहित 14 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कुछ ट्रेनों के रूट में फेरबदल भी किया गया है। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण रेलवे के काटोल स्टेशन पर 16093 एवं 16094 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस का 8 मार्च से एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से और 10 मार्च से लखनऊ जंक्शन से छह माह के लिए प्रायोगिक तौर पर अस्थाई ठहराव प्रदान किया गया है।
Also Read : Friend’s Name coming in Student’s Death in Firozabad : निर्माणाधीन कालेज में मिला मेडिकल स्टूडेंट का शव
04652 अमृतसर-जयनगर विशेष एक्सप्रेस 9, 11 13 एवं 16 मार्च। 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष एक्सप्रेस 11, 13, 15 मार्च। 14016 आनन्दविहार-रक्सौल एक्सप्रेस 11 एवं 13 मार्च। 14015 रक्सौल-आनन्दविहार एक्सप्रेस 13 एवं 15 मार्च। 14524 अम्बाला-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 12 मार्च। 14523 मुजफ्फ रपुर-अम्बाला एक्सप्रेस 14 मार्च। 09065 सूरत-छपरा विशेष एक्सप्रेस 14 मार्च। 09066 छपरा-सूरत विशेष एक्सप्रेस 16 मार्च। 115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस 12 मार्च। 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस 13 मार्च। 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस 9 से 18 मार्च। 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस 13 से 19 मार्च। 15084 फरुखार्बाद-छपरा एक्सप्रेस 12 से 18 मार्च। 15083 छपरा-फरूखार्बाद एक्सप्रेस 10 से 19 मार्च।
– दरभंगा से 12, 14 एवं 16 मार्च को प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस छपरा-भटनी-मऊ।
– मुजफ्फ रपुर से 10 एवं 17 मार्च को प्रस्थान करने वाली 14523 मुजफ्फ रपुर-अम्बाला एक्सप्रेस छपरा-भटनी-औड़िहार।
– अहमदाबाद से 9, 11, 13 एवं 16 मार्च प्रस्थान करने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस मऊ-भटनी-छपरा।
– अजमेर से 10 एंव 14 मार्च प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस मऊ-भटनी-छपरा।
– किशनगंज से 13 मार्च प्रस्थान करने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस छपरा-भटनी-मऊ।
Read More : Fierce fire in Kerala kills five : आग से एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…