होम / Oscars 2023: दीपिका पादुकोण ने कर दिया कमाल, ऑस्कर समारोह में दीपिका का नाम आया सामने पढ़े पूरी खबर

Oscars 2023: दीपिका पादुकोण ने कर दिया कमाल, ऑस्कर समारोह में दीपिका का नाम आया सामने पढ़े पूरी खबर

• LAST UPDATED : March 3, 2023

भारत के लिए इस वर्ष ऑस्कर अवार्ड्स काफी जबरदस्त होने वाला है। आर. आर. आर. के नातु नीतु सॉन्ग को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। जिसके बाद ही दीपिका पादुकोण ने भी भारत को ऑस्कर इवेंट्स के रूप में गौरवांवित कर दिया है। 95th Academy Awards ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को इस साल ऑस्कर 2023 में प्रेजेंटर के रूप में आमंत्रित किया गया है। खुद अभिनेत्री ने भी इंस्टाग्राम पर जानकारी देकर इस बात की पुष्टी की है।

 

सितारों के लिस्ट

आपको बता दें कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ-साथ इवेंट में और कई कलाकारों के नाम सामने आए है। अवार्ड की सूची में ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, रिज अहमद, एमिली ब्लंट, ग्लेन क्लोज़, ट्रॉय कोत्सुर, ड्वेन जॉनसन, जेनिफर कोनेली, सैमुअल एल जैक्सन, मेलिसा मैककार्थी, जो सलदाना, डॉनी येन, जोनाथन मेजर्स और क्वेस्टलोवे के भी नाम शामिल हैं।

ऑस्कर में भारत के लिए यह एक महत्वपूर्ण साल है। इस साल सिर्फ एक नहीं बल्कि और भी तीन महत्वपूर्ण भारतीय फिल्में प्रतिष्ठित ऑस्कर अवार्ड्स 2023 के लिए लिस्ट में आई है। एस एस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ अपने डांस सॉन्ग नातु नातु के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए नाम सामने आई है। नातु नातु को इस वर्ष की शुरुआत में इसी कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

इसके अलावा भी शौनक सेन की ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म और गुनीत मोंगा की द एलिफेंट व्हिस्परर्स को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट के लिए नॉमिनेट किया गया है।

 

ये भी पढ़े- UP Politics: सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, जो पाकिस्तान कभी भारत का हिस्सा था आज पड़ रहे खाने के लाले पीएम मोदी के बारे क्या कहा पढ़िए

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox