इंडिया न्यूज, प्रयागराज:
प्रयागराज में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है। हालात यह है कि शुक्रवार यहां दिन का तापमान 46.6 डिग्री हो गया। झुलसा देने वाली गर्मी की चपेट में कुछ स्कूली बच्चें आ गए। हालात यह रहे कि कई सरकारी स्कूलों में बच्चे बेहोश होकर गिर गए। नौबत यहां तक आ गई कि उन्हें अस्पताल भेजना पड़ा। कुछ बीमार हुए विद्यार्थियों को शिक्षकों ने विद्यालय में प्राथमिक उपचार देकर उनके घर भिजवाया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय रिठैया में कक्षा पांच के विद्यार्थी सोना, काजल, गायत्री और युवराज अचानक बेहोश हो गए। किसी तरह से पानी के छीटे डालकर होश में लाया गया। जब स्वास्थ सामान्य हुआ तो उन्हें घर भेज दिया गया। कई अन्य बच्चों को उल्टी व दस्त होने लगी। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय जूड़ापुर दांदूपुर में कई बच्चे बीमार हुए। उन्हें पास के निजी अस्पताल भेजना पड़ा। उच्च प्राथमिक विद्यालय मटियारा सोरांव में बच्चों के साथ रसोइया की भी तबीयत बिगड़ गई।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि गर्मी बहुत हो गई है। स्कूल-कालेजों को बंद करने के मसले पर विभागीय अधिकारियों तथा स्कूल प्रबंधन से वार्ता हो रही है। जल्द ही इस पर उचित निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे के दिन नमाज पढ़ने के लिए उमड़ा सैलाब, कड़ी की कई सुरक्षा