होम / Padmashree Yoga Guru Baba Sivananda is 126 years old : 126 साल के हैं पदमश्री योग गुरु बाबा शिवानंद, संयम, योग और सादगी की मिशाल हैं

Padmashree Yoga Guru Baba Sivananda is 126 years old : 126 साल के हैं पदमश्री योग गुरु बाबा शिवानंद, संयम, योग और सादगी की मिशाल हैं

• LAST UPDATED : March 23, 2022

इंडिया न्यूज, वाराणसी:

Padmashree Yoga Guru Baba Sivananda is 126 years old 126 साल के हैं पदमश्री योग गुरु बाबा शिवानंद का परिचय इतना है कि वह संयम, योग और सादगी की मिशाल हैं। शिष्यों का दावा है कि वे दुनिया के सबसे बुजुर्ग इंसान हैं। उनके आधार कार्ड और पासपोर्ट में उनकी जन्मतिथि आठ अगस्त 1896 दर्ज है। पद्मश्री सम्मान पाने वाले काशी के बाबा शिवानंद की फुर्ती ऐसी कि देखने वाले दंग रह जाएं। वाराणसी के दुगार्कुंड इलाके में स्थित आश्रम में तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे में निवास करने वाले बाबा शिवानंद दिन में तीन से चार बार बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ते और उतरते हैं।

बेहद गरीबी के कारण भीख मांगते थे Padmashree Yoga Guru Baba Sivananda is 126 years old

बाबा ने बताया कि उनके माता-पिता भीख मांगकर गुजारा करते थे। चार साल की उम्र में माता-पिता ने बेहतर भविष्य के लिए उन्हें नवद्वीप निवासी बाबा ओंकारनंद गोस्वामी को समर्पित कर दिया। शिवानंद छह साल के थे, तभी उनके माता-पिता और बहन का भूख के चलते निधन हो गया। इसके बाद उन्होंने काशी में गुरु के सानिध्य में आध्यात्म की दीक्षा लेनी शुरू की।

मूल रूप से अविभाजित बंगाल के हैं Padmashree Yoga Guru Baba Sivananda is 126 years old

बाबा शिवानंद का जन्म 8 अगस्त 1896 को अविभाजित बंगाल के श्रीहट्ट जिले के ग्राम हरिपुर में एक गोस्वामी ब्राह्मण परिवार में हुआ था। मौजूदा समय में यह जगह बांग्लादेश में है। जीवन के 126 वसंत देख चुके बाबा शिवानंद छह वर्ष की आयु से ही संयमित दिनचर्या का पालन कर रहे हैं। बाबा ब्रह्म मुहूर्त में तीन बजे ही चारपाई छोड़ देते हैं।

एक घंटा रोज योग करते हैं Padmashree Yoga Guru Baba Sivananda is 126 years old

रोजाना अलसुबह स्नान-ध्यान के बाद नियमित एक घंटे योग करते हैं। भोजन में बहुत कम नमक में उबला आलू, दाल का सेवन करते हैं। बाबा के शिष्यों ने बताया कि वे फल और दूध का भी सेवन नहीं करते हैं। उन्होंने विवाह नहीं किया है। उनके मुताबिक, ईश्वर की कृपा से उनको कोई बीमारी और तनाव नहीं है। बाबा शिवानंद की मानें तो वे कभी स्कूल नहीं गए, जो कुछ सीखा वह अपने गुरु से ही। उन्हें अंग्रेजी का भी अच्छा ज्ञान है।

Also Read : Shock to MLC of Jansatta Dal Gopalji : जनसत्ता दल के एमएलसी गोपालजी को झटका, एमपीएमएलए कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox