India News UP (इंडिया न्यूज़), Pakistan: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को चाहने वालों के लिए बुरी खबर है। 18 अप्रैल से सीरीज की शुरुआत होने वाली है, उससे पहले ही पाकिस्तानी क्रिकेट के दो महिला क्रिकेटरों की एक्सीडेंट हो गई है। इन दोनों खिलाड़ियों का नाम 18 अप्रैल से होने वाले सीरीज के लिए संभावितों लिस्टों में है। इस महिने पाकिस्तानी महिला टीम को टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के टीम की मेजबानी करनी है। एक्सीडेंट में घायल होने वाले महिला खिलाड़ियों में पाकिस्तान की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ और दूसरी लेग स्पिनर गुलाम फातिमा हैं. कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई हैं. इन दोनों खिलाड़ियों का कार एक्सीडेंट शुक्रवार शाम को हुआ।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए कहा, एक्सीडेंट के बाद दोनों महिला खिलाड़ियों को सबसे पहले फर्स्ट एड दिया गया। वो दोनों अभी भी बोर्ड के मेडिकल टीम की देखरेख में इलाज जारी है। बोर्ड ने बताया कि दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू मैच सीरीज के लिए संभावित खिलाड़ियों में है।
Also Read- UP: सपा विधायक के खिलाफ FIR कराने वाली महिला के नातिन गायब, अपहरण की आशंका
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 की आठ मुकाबले कराची नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसमें तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वनडे का मुकाबला 18 अप्रैल से शुरू होकर 23 अप्रैल तक खेली जाएगी। जबकि टी-20 26 अप्रैल से शुरू होकर 3 मई तक होगी।
घायल होने वाली इस दोनों महिला खिलाड़ियों की बात करें तो इन दोनों खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में खेला था। पिछले मैच में बिस्माह ने 3 पारियों में 89 रन बनाए थे। वहीं गुलाम फातिमा ने सीरीज में 3 मैचों में 6 विकेट लेकर हाईएस्ट विकेट टेकर रही थीं.