इंडिया न्यूज, कानपुर
Kanpur Riots : कानपुर दंगे में सपा कनेक्शन सामने आने के बाद खलबली मच गई है। इसलिए मामले पर समाजवादी पार्टी ने अपने पदाधिकारी एवं महानगर सचिव निजाम कुरैशी को निकाल कर किनारा कर लिया है l वहीं भाजपा ने इसे मुद्दा बना दिया है। भाजपा पूरी ताकत के साथ हमला बोलते हुए सपा को घेरेने में जुट गई है। भाजपा सांसद भोले और दोनों महानगर अध्यक्ष ने सपा को दंगाई पार्टी करार दिया तो सपा ने कुरैशी को पार्टी से निष्कासित कर दिया। (Kanpur Riots)
बता दें कि पुलिस की ओर से दंगे के बाद एफआईआर दर्ज की गई। इस लिस्ट में सपा के महानगर सचिव निजाम कुरैशी का नाम भी दंगाईयों में है। इसके बाद ही सपा ने उन्हे पार्टी से बर्खास्त कर दिया। कहा जा रहा है कि निजाम कुरैशी का सपा के तीनों विधायकों के साथ उठना-बैठना है। साथ ही समाजवादी पार्टी के अन्य पदाधिकारियों से अच्छे संबंध सामने आए है। इस हिंसा में अब तक हुई एफआईआर में पुलिस ने उस पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मसले पर सपा नगर अध्यक्ष डॉ. इमरान ने कहा कि दंगाईयों से सपा का कोई नाता नहीं है। कुरैशी को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है। उनकी कारगुजारियों से पार्टी का कोई संबंध नहीं है।
(Kanpur Riots)
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 23 शव बरामद, पीएम ने मृतक परिवारों को दो लाख देने को कहा