इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Passengers Traveling by Plane had to Suffer a Lot : चेन्नई एयरपोर्ट से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जा रहा स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान रविवार की रात वाराणसी एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। विमान से यात्रा कर रहे यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा। एयरपोर्ट पर एक घंटे से अधिक समय तक रुकने के बाद दुर्गापुर में मौसम ठीक होने पर विमान रात 10.35 बजे वाराणसी से दुर्गापुर के लिए उड़ान भर गया। ( Passengers Traveling by Plane had to Suffer a Lot)
स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान एसजी-331 रविवार को 7:05 बजे चेन्नई एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में स्थित काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरा। विमान पश्चिम बंगाल पहुंचने वाला था, उसी समय दुर्गापुर में मौसम खराब होने की जानकारी पायलट को मिली। उसके बाद विमान को वाराणसी एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया। पायलट ने एटीसी से संपर्क कर रात 9:30 बजे विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारा। हालांकि दुर्गापुर में मौसम में सुधार होने के बाद विमान 10.35 वाराणसी एयरपोर्ट से दुर्गापुर के लिए प्रस्थान किया।
( Passengers Traveling by Plane had to Suffer a Lot)
ये भी पढ़ेंः महंगाई की एक और मार, एलपीजी के दाम 100 रुपये से अधिक का इजाफा