इंडिया न्यूज, गोरखपुर (UP news) : गोरखपुर में झोलाछाप ने एक मरीज का पाइल्स का ऑपरेशन कर दिया। इसके बाद मरीज की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के सामने शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद झोलाछाप मौके से भाग गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद वह शांत हुए। पुलिस ने शव को पोस्टममार्टम के लिए भेज दिया।
खोराबार इलाके के रजही के रहने वाले सोनई गुप्ता का बेटा आशीष गुप्ता (28) पिछले काफी दिनों से पाईल्स (बबासीर) बीमारी से पीड़ित था। इसी बीच आशीष की मुलाकात कुसम्ही स्थित आयुष हॉस्पिटल के संचालक झोलाछाप चंदन दास से हो गई। चंदन दास 12 हजार रुपये में आॅपरेशन के लिए तैयार हो गया।
गुरुवार को डॉक्टर ने आशीष को अपने हॉस्पिटल में भर्ती किया। उसी दिन ऑपरेशन भी कर दिया। इस बीच मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी तो झोलाछाप ने उसे शनिवार को अपने परचित भगत चौराहा स्थित एस हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। यहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक के मौत की सूचना लगते ही हॉस्पिटल संचालक अस्पताल में ताला लगाकर भाग गया।
परिजनों के हंगामे के बाद गोरखपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई। टीम ने डॉ. एके सिंह के नेतृत्व में आयुष हॉस्पिटल को सील कर दिया। साथ ही परिजनों के तहरीर पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। मृतक आशीष गुप्ता अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था। वह सब्जी का थोक विक्रेता था। मृतक की तीन साल पहले शादी हुई थी।
यह भी पढ़ेंः तीसरे चरण में पहुंचा द ग्रेट इंडिया रन, मानसर झील पहुंचे धावक
यह भी पढ़ेंः 10 अगस्त से हुगली से बनारस के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
यह भी पढ़ेंः जीआरपी सिपाही हत्याकांड में पूर्व सांसद उमाकांत समेत सात को आजीवन कारावास
यह भी पढ़ेंः बीमारी से तंग बुजुर्ग ने कूंए में कूदकर दी जान
यह भी पढ़ेंः सपा नेता पर कंटेनर से जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे
Connect With Us : Twitter | Facebook