उत्तराखंड(Uttarakhand) के पौड़ी जिले में आज यानी रविवार को आयोजित होने वाली पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पटवारी लेखपाल भर्ती के लिए पौड़ी जिले में कुल 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, डीएम ने सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को नकल विहीन परीक्षा कराने के सख्त आदेश दिए हैं।
डीएम ने बताया कि जनपद पौड़ी में कुल 13,416 परीक्षार्थी हैं जो पौड़ी, श्रीनगर व कोटद्वार के 40 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे।उन्होंने आगे कहा कि पौड़ी में आठ तो वहीं कोटद्वार में 20 तथा श्रीनगर में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व तीन जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। बता दें कि नकलविहीन परीक्षा करवाने के लिए भर्ती परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
इससे पहले उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार निष्पक्ष, नकल विहीन और पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है। देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून उत्तराखंड राज्य में लागू हो गया है। 12 फरवरी को होने वाली पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा को शांति पूर्ण, निष्पक्ष और नकल विहीन कराने के लिए सभी को सख्त निर्देश दिए गए हैं। बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों ने नकल विरोधी अध्यादेश लागू किए जाने पर CM धामी का आभार जताया।
इसे भी पढ़ें
Uttarakhand News: आज से CM Dhami का दो दिवसीय पौड़ी दौरा,करेंगे निशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ