इंडिया न्यूज, प्रयागराज (Uttar Pradesh News)। अटाला में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के आरोपियों के घरों की ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हिंसा के मास्टर माइंड जावेद के घर पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद है। जावेद के घर का गेट तोड़ दिया गया है। जावेद के परिजन घर के अंदर मौजूद हैं। दूसरा बुलडोजर भी कार्रवाई करने में जुट गया है।
आपको बता दें कि रविवार को ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने नोटिस जारी कर 12 जून को सुबह 11 बजे तक मकान खाली करने का आदेश दिया गया था, लेकिन उससे पहले ही पीडीए ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने पांच दर्जन से अधिक आरोपियों की सूची तैयार की है। इनकी गिरफ्तारी समेत अन्य कार्रवाई की जा रही है।
इससे पूर्व प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने प्रयागराज हिंसा के आरोपी मो.जावेद के घर पर ध्वस्तीकरण का नोटिस लगाया था और उसे 12 जून को सुबह 11 बजे तक घर खाली करने के लिए कहा है, यह घर अवैध रूप से निर्मित है। अटाला में एक दिन पहले जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल का मास्टरमाइंड जावेद शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ेंः यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का रिजल्ट जल्द, ऐसे चेक करें अपना नाम