इंडिया न्यूज यूपी/यूके, लखनऊ: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पीईटी 2022 के तहत विभिन्न विभागों में पदों की भर्ती के लिए दूसरे रविवार को केद्रों पर परीक्षार्थी की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही परीक्षार्थी सेंटर पर पहुंचने लगे। बीते रविवार को थोड़ी सी देरी होने के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश से रोका गया था। इसके बाद कई जगह परीक्षार्थियों का गुस्सा भी सामने आया था।
लखनऊ में परीक्षा के लिए बनाए गए 106 केंद्र
परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के घड़ी, पर्स, बेल्ट और पायल तक को जमा करा लिया गया। इसके बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में जाने दिया गया। सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरू होनी थी। अभ्यर्थी सुबह आठ बजे ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। लखनऊ में 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। लखनऊ में बाराबंकी, अमेठी, आजमगढ़, अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी से अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं। कई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों का गेट बंद होने के बाद केंद्र पर पहुंचे तो उन्हें इंट्री नहीं मिल सकी। वो बाहर ही खड़े रह गए।
दूर सेंटर जाने की वजह से महिलाओं ने परीक्षा छोड़ी
पीईटी के पहले दिन पहली पाली में 66 प्रतिशत और दूसरी पाली में 67 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए। कुछ स्थानों पर सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र आउट होने की अफवाह भी उड़ी। एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने उसे फर्जी बताया। यह परीक्षा रविवार को भी होगी। बताया जा रहा है कि 2021 की परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति 86.31 फीसदी थी। इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की कम संख्या का कारण महिलाओं का केंद्र गृह जनपद से दूर बनाया जाना बताया जा रहा है। इसके चलते बड़ी संख्या में महिलाओं ने परीक्षा छोड़ी है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…