India News ( इंडिया न्यूज ) Petrol Diesel Prices: 22 फरवरी गुरूवार की सुबह सरकारी कंपनियों ने डीजल और पेट्रोल की कीमत जारी कर दी है। बिहार में जहां दूसरे दिन भी तेल के दाम घटे हैं। वहीं यूपी के कुछ शहरों में सस्ते के साथ महंगे भी हुए हैं। इसी बीच ग्लोबल मार्केट में भी क्रूड का दाम 83 डॉलर प्रति बैरल के उपर चला गया है।
सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक नोएडा में पेट्रेल 6 पैसे महंगा हो गया है। वहीं डीजल में भी 6 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। नए दाम के साथ पेट्रोल 96.65 रुपये लीटर और 89.82 रुपये लीटर बिक रहा है। इसके साथ राजधानी लखनऊ में पेट्रोल और डीजल में 10 पैसे की गीरावट दर्ज की गई है। वहां पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये लीटर हो गया है। इन शहरों के अलावा बिहार में पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 32 पैसे सस्ते हो गए हैं। राजधानी पटना में दामों में गिरावट के साथ पेट्रोल अब 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
1. नोएडा में डीजल 89.82 रुपये और पेट्रोल 96.65 रुपये लीटर हो गया है।
2. लखनऊ में डीजल का रेट 89.66 रुपये और पेट्रोल 96.47 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है।
3. पटना में डीजल और पेट्रोल सस्ता होने के साथ 94.04 रुपये, 107.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
ग्लोबल मार्केट के मुताबिक आज क्रूड ऑयल के दामों में उछाल दिख रहा है। ब्रेंड क्रूड में उछाल के साथ ये 83.03 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। वहीं डब्ल्यूटीआई का रेट भी बढ़कर 78.14 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।
Also Read: Best Morning Foods: रोजाना सुबह नाश्ते में खाएं ये चीजें, शरीर को मिलेंगे चौंकाने…
Also Read: Zombie Virus : इंसानों पर मंडरा रहा नया खतरा, फैल रही ये खतरनाक बीमारी