Pilibhit
इंडिया न्यूज, पीलीभीत (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बदले की भावना ने मासूम की जान ले ली। मासूम बच्ची के पिता और चाचा ने ही हत्या कर मुकदमा दर्ज कराने वाले आरोपी को फंसाने की साजिश रचा था। मासूम बच्ची को नींद की गोली खिलाकर पिता और चाचा ने चाकू और ईट से मौत के घाट उतारा था।
गांव के युवक से बदला लेने की रची थी साजिश
अमरिया थाना क्षेत्र की पुलिस ने घटना का खुलासा कर 10 वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या करने वाले पिता समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मासूम के चाचा ने चाकू तो पिता ने ईट मारकर बच्ची की हत्या किया था। वहीं घटना के खुलासे बाद परिवार के अन्य सदस्यों के उड़े होश गए। मासूम बच्ची के पिता और चाचा ने गांव के ही रहने वाले शकील नामक युवक से बदला लेने के मासूम की हत्या कर साजिश रचा था।