India News (इंडिया न्यूज़), Pilibhit News: पीलीभीत की सदर कोतवाली क्षेत्र में एक शख्स ने मोहम्मद साहब को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी जिसके बाद हंगामा हो गया। मामले में मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए साथ ही बड़ी संख्या में मौलाना भी पहुंचे पंचायत में फैसला हुआ है कि जब तक आरोपी अपने निकाह को दोबारा से नहीं दोहराएगा तब तक कोई इससे बात नहीं करेगा। एक तरह से इसका बाय कोट किया गया है।
दरअसल आगामी दिनों में 12 रबी उल अव्वल यानी यौमे पैदाइश मनाई जाएगी। क्योंकि यह त्योहार मुसलमान के लिए खास है उसकी वजह है कि मोहम्मद साहब का इस दिन जन्म हुआ था। लोग अपने घरों को सजाते हैं और घरों पर इस्लामी झंडे लगाते हैं। दिनांक 22 सितंबर को स्थानीय निवासी शाहबाज मोहल्ला शेर मोहम्मद में झंडा बांट रहे थे, तभी इसी मोहल्ले के रहने वाले रईस भट्टे वाले मौके पर आ गए और नबी की शान में अभद्र टिप्पणी करने लगे। यह बात शाहबाज ने स्थानीय लोगों को बताई। जिसके बाद अल्लाहुम्मा मदरसे व मज़ार के खादिम मौलाना नूर मिया कादिरी व अन्य मौलाना मौके पर पहुंचे।
भीड़ की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तभी आरोपी मौके पर आया। मौलानाओं ने पंचायत कर यह निर्णय लिया है कि आरोपी सभी से माफी मांगेगा। इसके साथ ही वह अपना निकाह दोबारा से दोहराएगा। जब तक ऐसा नहीं करता है तब तक कोई भी इस आरोपी से बात नहीं करेगा। फिलहाल मौके पर आरोपी को कलमा पढ़ाया गया। बाद में आरोपी ने माफी मांगी। अब आरोपी अपने निकाह को दोहराएगा। यानी अपनी पत्नी से दोबारा से निकाह पड़ेगा।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…